ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़डीएम ने सीडीओ को बनाया मतगणना का प्रभारी

डीएम ने सीडीओ को बनाया मतगणना का प्रभारी

आजमगढ़। निज संवाददाता जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट...

डीएम ने सीडीओ को बनाया मतगणना का प्रभारी
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Fri, 15 Jan 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़। निज संवाददाता

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने के साथ-साथ पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण 2020-21 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीएम ने सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए मतदान/मतगणना एवं प्रशिक्षण के लिए सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला को प्रभारी नियुक्त किया। जबकि जिला विकास अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, डीआईओएस, बीएसए, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व को प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक एवं वाहन/ईंधन, उप संचालक चकबन्दी को प्रभारी अधिकारी मतपत्र, उप निदेशक कृषि को प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री, प्रपत्र एवं कीट, एक्सीयन आरईएस को प्रभारी अधिकारी मतपेटी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को कानून एवं शांति व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, एमसीएमसी, फ्लाइंग स्क्वायड, स्टैटिक सर्विलांस, वीडियो अवलोकन टीम एवं वीडियो निगरानी टीम का प्रभारी अधिकारी नामित किया गया।

मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम, शिकायतें एवं सूचना प्रेषण व कम्यूनिकेशन प्लान एवं मीडिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को प्रभारी अधिकारी एसएमएस मानिटरिंग एवं आईटी एप्लीकेशन, एक्सीयन विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, द्वितीय व तृतीय को प्रभारी अधिकारी विद्युत व्यवस्था, मुख्य कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा एवं अग्रिम यात्रा भत्ता, अधिशासी अभियन्ता निर्माण शाखा जल निगम को प्रभारी अधिकारी पेयजल एवं सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएमओ को प्रभारी अधिकारी चिकित्सा व्यवस्था नियुक्त किया गया है। साथ ही कन्ट्रोल रूम, सूचना प्रेषण एवं कम्युनिकेशन प्लान एवं शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। साथ ही संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर को वीडियोग्राफी/सीसी टीवी प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें