ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़छह माह से पेंशन न मिलने से आक्रोशित लोगों ने दिया धरना

छह माह से पेंशन न मिलने से आक्रोशित लोगों ने दिया धरना

सिधारी स्थित विद्युत वितरण प्रथम खंड कार्यालय पर मंगलवार को सेवा निवृत्त कर्मचारियों धरना दिया। बिजली विभाग के विरोध में जम कर नारेबाजी की। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कहा कि अप्रैल माह से उनकी पेंशन...

छह माह से पेंशन न मिलने से आक्रोशित लोगों ने दिया धरना
आजमगढ़। निज संवाददाताTue, 11 Sep 2018 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

सिधारी स्थित विद्युत वितरण प्रथम खंड कार्यालय पर मंगलवार को सेवा निवृत्त कर्मचारियों धरना दिया। बिजली विभाग के विरोध में जम कर नारेबाजी की। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कहा कि अप्रैल माह से उनकी पेंशन नही मिल रहै। जिससे घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। 
विद्युत पेंशनर्स परिषद के सचिव एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि पेंशन न मिलने पेंशन भोगी सेवा निवृत्त कर्मचारी भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। विभाग सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्या का नही निपटा रहा है। पेंशन पुनरीक्षण निगम की ओर से आदेश का सरलीकरण किया गया। इसके बाद भी कार्रवाई नही की जा रही है। पेंशन समस्या का निस्तारण अधिकतम छह माह में हो जाना चाहिए लेकिन इस लटका कर रखा गया है।  जिसे लेकर सेवा निवृत्त कर्मचारियेां में रोष है। उन्होंने कहा कि मांग पूरा होने तक संघर्ष चलता रहेगा। धरना देने वालो में रामचन्दर चौहान, वीएनपी वर्मा, मिश्री यादव, जमुना प्रसाद, रामदरश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें