ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़कोरोना संक्रमित 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत

कोरोना संक्रमित 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत

चक्रपानपुर। निज संवाददाता जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले...

कोरोना संक्रमित 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Mon, 26 Apr 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रपानपुर। निज संवाददाता

जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। बीते चौबीस घंटे के भीतर संक्रमित दस मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण की पुष्टि होने पर सभी को राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई। सभी लोगों का कोविड प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया। मरने वालों में पांच आजमगढ़, तीन बलिया और दो मऊ जिले के रहने वाले थे।

नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि सरायमीर थाना क्षेत्र के 54 वर्षीय अधेड़ को 22 अप्रैल की रात करीब एक बजे राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक 54 वर्षीय अधेड़ को 25 अप्रैल को भर्ती कराया गया। इलजा के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। गंभीरपुर थाने के 35 साल के युवक की तबियत खराब होने पर उसे 25 अप्रैल की सुबह भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सोमवार की दोपहर उसकी मौत हो गई। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक 55 साल के अधेड़ को 22 अप्रैल को भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 25 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। जबकि रौनापार थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 32 साल के युवक की तबियत खराब होने पर 24 अप्रैल की शाम को भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 25 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। इसी क्रम में बलिया जिले के रहने वाले एक 78 साल के वृद्ध को 25 अप्रैल को भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई। बलिया जिले के रहने वाले 55 साल के अधेड़ को 17 अप्रैल की शाम को भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 25 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। इसी जिले के रहने वाले 52 साल के अधेड़ को 15 अप्रैल की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 25 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। इसीक्रम में मऊ जिले के रहने वाले एक 65 वर्षीय वृद्ध को 23 अप्रैल की रात को भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 25 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। इसीक्रम में मऊ जिले के हलधरपुर थाने के 50 साल के अधेड़ को 16 अप्रैल की रात को भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 25 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। नोडल अधिकारी दीपक पांडेय ने बताया कि इनके मरने की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई। कोविड प्रोटोकाल के तहत सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें