ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि, बिजली कटौती के विरोध में सोमवार को कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने कहा कि प्रदेश में गुंडा राज कायम हो गया है। सरकार अपने वादों को पूरा...

पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Mon, 18 Sep 2017 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि, बिजली कटौती के विरोध में सोमवार को कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने कहा कि प्रदेश में गुंडा राज कायम हो गया है। सरकार अपने वादों को पूरा करने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है, पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम का मूल्य गिरा है। सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है। बिजली कटौती से जनपद के लोग परेशान हैं। अपराध पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन करने वालों में लालसा राय, त्रिभूवन दूबे, चन्द्रपाल यादव, बेलाल अहमद, सुरेन्द्र सिंह, रामगनेश प्रजापति, मुन्नू यादव, डॉ. सुधाकर राम, सिंगारी गौतम, ओंकार पांडेय, संगीता चौहान, मकबूल अहमद, संतोष कुमार सिंह, सुरेश यादव, राम प्रसाद, शोहराब, मुकेश, ओमप्रकाश यादव आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें