ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़बिना जीपीएस के धान की कटाई कर रही कंबाइन सीज

बिना जीपीएस के धान की कटाई कर रही कंबाइन सीज

फूलपुर। खुरासो गांव में शनिवार को बिना जीपीएस व अनापत्ति प्रमाण पत्र के धान की कटाई कर रही कंबाइन को सीज कर दिया...

बिना जीपीएस के धान की कटाई कर रही कंबाइन सीज
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sun, 24 Oct 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

फूलपुर। खुरासो गांव में शनिवार को बिना जीपीएस व अनापत्ति प्रमाण पत्र के धान की कटाई कर रही कंबाइन को सीज कर दिया गया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर अहरौला ब्लाक के एडीओ एजी ने कार्रवाई की। फूलपुर कोतवाली की पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

सरायमीर थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी जियाउद्दीन पुत्र इलियास अपनी कम्बाइन मशीन लेकर अम्बेडकर नगर लेकर जा रहा। रास्ते में किसानों के आग्रह पर फूलपुर कोतवाली व अहरौला ब्लाक क्षेत्र के खुरासो गांव में धान की कटाई करने लगा। इसकी जानकारी ब्लाक के अधिकारियों को हो गई। जानकारी मिलते ही अहरौला ब्लाक के प्रभारी एडीओ एजी रामजीत मौके पर पहुंच कर जांच की। कंबाइन में एसएमएस लगा था, मशीन में जीपीएस नहीं लगा था। अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं था। एडीओ एजी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फूलपुर कोतवाली पुलिस कंबाइन को कब्जे में लेकर फूलपुर कोतवाली चली गई। एडीओएजी की तहरीर पुलिस कंबाइन को सीज करने की कार्रवाई में जुटी है। कोतवाल धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर मशीन सीज की जाएगी। एसडीएम रावेन्द्र सिंह ने बताया कि यदि नियमों व शर्तों का पालन न होने पर कार्रवाई की जाएगी। उप कृषि निदेशक संगम सिंह ने बतया कि कंबान चलाक को अनापत्ति प्रमाण प्रत्र लेना आवश्यक है। बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के कंबाइन नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि कंबाइन में जीपीएस व एसएमएस होना आवश्यक है। जिस कंबाइन में एसएमएस नहीं लगा है उसके पास सुपर सीडर, मल्चर आदि उपकरण आवश्यक है। ब्लाक के कर्मचारी शपथपत्र के साथ सत्यापन करेगें। इसके बाद जिला कृषि कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। अनापत्ति प्रमाण प्रत्र जारी होने के बाद कंबाइन संचालक धान की कटाई कर सकेगें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें