जीवन में स्वच्छता अपनाने का बच्चों ने ली शपथ
Azamgarh News - नियामताबाद के प्राथमिक विद्यालय पुरैनी में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत की गई। बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। 30 सितंबर को बेहतर प्रदर्शन करने वाले...

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। नियामताबाद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पुरैनी में मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत की गई। इस दौरान स्कूल के बच्चों को अपने आसपास और स्वयं को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बच्चों ने जीवन में स्वच्छता अपनाने की शपथ ली। स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगा। जिसमें विविध प्रकार के गतिविधियों द्वारा बच्चों में साफ सफाई एवं स्वच्छता के विषय में जागरूकता लाई जाएगी। 30 सितंबर को स्वच्छता के प्रति विभिन्न प्रकार से लोगों को जागरूक करने के लिए बेहतर काम करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संजय यादव ने बच्चों को बताया कि जीवन में साफ सफाई बहुत जरूरी है। गंदगी से कई प्रकार के बैक्टीरिया जनित बीमारियां होती हैं। ऐसे में सफाई से इससे बचा जा सकता है। कहा कि बारिश और इसके बाद मौसम में बदलाव हो रहा है। बारिश के कारण गड्ढे एवं अन्य जगहों पर जल जमाव है। हर जगह घास फूस है, जिसके कारण विविध प्रकार के कीट पतंगे उत्पन्न हो गए हैं। मच्छरों की भी इस मौसम में संख्या बढ़ जाती है। जिसके कारण मच्छरों के काटने से अनेक प्रकार की बीमारियां होती हैं। मक्खियों द्वारा भी कई बीमारियां होती हैं। इनसे बचने के लिए हमें सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा और अपने खान-पान पर सफाई रखने की जरूरत है। ताकि बदलते मौसम में शरीर स्वस्थ रहे। इस अवसर पर अनीता, मधुबाला, मनोरमा मौर्य, तारा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




