ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़गौशाला के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सफाईकर्मी

गौशाला के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सफाईकर्मी

सठियांव ब्लाक के शाहगढ़ गांव स्थित कान्हा गोशाला का बीडीओ बाबूराम ने मंगलवार की रात को औचक निरीक्षण...

गौशाला के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सफाईकर्मी
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Thu, 17 Jun 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

शाहगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

सठियांव ब्लाक के शाहगढ़ गांव स्थित कान्हा गोशाला का बीडीओ बाबूराम ने मंगलवार की रात को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इस गोशाला की देखरेख के लिए तैनात किए गए दोनों सफाईकर्मी गायब मिले। इस बात से नाराज बीडीओ ने नियुक्त दोनों सफाईकर्मियों को कारण बताओ नोटिस दिया है।

कान्हा गोशाला सठियांव में मौजूद गायों की देख भाल करने के लिए छ सफाईकर्मी को तैनात किया गया है, जो अलग-अलग पालियों डियूटी करते हैं। मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे बीडीसी सठियांव बाबूराम गोशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान पता चला कि यहां ड्यूटी पर तैनात सफाईकर्मी कमलेश कुमार और विनोद कुमार की दिन में दो बजे से रात दस बजे तक ड्यूटी है, लेकिन यह दोनों लोग गायब मिले। रजिस्टर पर इनके हस्ताक्षर बनाए गए थे। सफाईकर्मियों के गायब रहने पर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही इन दोनों सफाईकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि गौशाला में गायों को चारा के साथ पानी की ब्यवस्था करनी पड़ती है। मौके पर जब सफाईकर्मी अनुपस्थित थे, तो गायों को चारा व पानी की ब्यवस्था भी नहीं की गई थी। ऐसे में सरकार की मंशा गायों की देख भाल और निगरानी के नाम विकास खंड में सिर्फ एक ही गौशाला है। देखभाल के अभाव में गायों का हालबेहाल रहता है। खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम पाल ने बताया कि कारण बताओ नोटिस जारी कर सफाईकर्मियों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है। यदि बिना किसी कारण के ही अनुपस्थित रहे तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें