ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़विवाहिता की गला दबा कर हत्या का आरोप

विवाहिता की गला दबा कर हत्या का आरोप

तरवां थाना क्षेत्र के हरिपुर टंडवा गांव निवासीनी विवाहिता की बुधवार को संदिग्धावस्था में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। मायके वालों की सूचना पर...

विवाहिता की गला दबा कर हत्या का आरोप
Center,VaranasiThu, 01 Jun 2017 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

तरवां थाना क्षेत्र के हरिपुर टंडवा गांव निवासीनी विवाहिता की बुधवार को संदिग्धावस्था में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर पति, देवर व सास को नामजद किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव निवासी रामबदन राजभर ने अपनी पुत्री 30 वर्षीय नीलम राजभर का विवाह तरवां थाना क्षेत्र के हरिपुर टंडवा गांव में किया था। विवाह के बाद से ही नीलम को ससुराल वाले कम दहेज मिलने की बात कह कर प्रताड़ित करते रहे थे। बुधवार को दिन में उन्हें सूचना मिली कि नीलम की मौत हो गई है। इस सूचना पर मायके वाले जब मौके पर पहुंचे तो नीलम के गले पर दबाये जाने का निशान देखा। इसके साथ ही शरीर पर भी कई जगहों पर चोट के निशान थे। हाथ व पैर टूटा हुआ था। विवाहिता के शव की यह दशा देख मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का अरोप लगाया और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची तरवां थाना पुलिस ने शव को पीएम के लिए मर्चरी हाऊस भेज दिया। पुलिस तक मामला पहुंचते ही ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। वहीं घटना के बाबत मृतका के भाई नितीश राजभर पुत्र रामबदन ने तरवां थाने में बहन के पति देवेंद्र पुत्र कंचन राजभर के साथ ही देवर धर्मेंद्र व सास उर्मिला के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें