Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsCCTV Surveillance Enhances Crime Control in Azamgarh India
जनपद में तीसरी आंख की निगरानी, पुलिस के लिए बना हथियार

जनपद में तीसरी आंख की निगरानी, पुलिस के लिए बना हथियार

संक्षेप: Azamgarh News - आजमगढ़ में पुलिस के लिए सीसीटीवी कैमरे एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गए हैं। 11,166 कैमरों की निगरानी के माध्यम से पुलिस ने अपराधों पर नियंत्रण पाने और संदिग्धों की पहचान करने में मदद की है। पुलिस ने शहर से...

Sun, 29 Dec 2024 12:02 AMNewswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़
share Share
Follow Us on

आजमगढ़, संवाददाता। जनपद में तीसरी आंख से निगरानी पुलिस के लिए बड़ा हथियार बना है। शहर के ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही बदमाशों पर भी पुलिस नजर रख रही है। शहर में कई गंभीर मामले के राजफास करने में पुलिस को बड़ी मदद मिली है। जनपद में 11 हजार 166 सीसीटीवी कैमरे से संदिग्धों की निगरानी हो रही है अपराध पर नियंत्रण करने और अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस जनपद में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का अभियान चलाया है। शहर से लेकर गांव तक ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों तक पुलिस लोगों को सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए प्रेरित कर हजारों सीसीटीवी कैमरा लगवाने में सफल हुई है। इस समय जनपद के सभी थानों के साथ ही नगर पंचायतों, कस्बों, बाजारों सहित संवदेनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। 150 सीसीटीवी कैमरा पुलिस विभाग की ओर से लगे हैं। हसके साथ ही निजी क्षेत्र के 11 हजार 166 सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं। जिनकी निगरानी पुलिस कर रही है। इसके लिए पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा कर निगरानी की जा रही है। कंट्रोल रूम में तीन बड़ी स्क्रीन की टीवी लगायी गई हैं। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए लगे सीसीटीवी कैमरा की भी निगरानी यहीं से हो रही है। जाम की स्थित होने पर कंट्रोल रूम से अवगत करा दिया जाता है। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंच जाती हैं।