ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़घरो में बोहरा समाज ने पढ़ी ईद की नमाज

घरो में बोहरा समाज ने पढ़ी ईद की नमाज

मुबारकपुर। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना महामारी के चलते लाकडाऊन के बीच मुबारकपुर में सोशल डिस्टेंसिंग...

घरो में बोहरा समाज  ने पढ़ी ईद की नमाज
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Wed, 12 May 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मुबारकपुर। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना महामारी के चलते लाकडाऊन के बीच मुबारकपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दाऊदी बोहरा समाज के लोगों ने 30 रोजा रखकर बुधवार को अपने-अपने घरों में ईद की नमाज अदा की। इस दौरान देश में अमनो-अमान के साथ ही कोरोना महामारी से शीघ्र निजात के लिए अल्लाह ताला से दुआएं की।

नगर के मुहल्ला पुरारानी स्थित मोहम्मदी मस्जिद के बोहरा समाज के सदर अब्दुल काादिर साहब ने मस्जिद में सरकार का कोरोना प्रोटो काल का पालन करते हुए पांच लोगों को नमाज पढ़ाई। इस दौरान बोहरा समाज के धर्मगुरू सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन त.उ.स. के दुआ के पैगाम को सुनाया। वही पुरादीवान,पुरासोफी व पुरारानी मुहल्ले में दाऊदी बोहरा समाज के 85 परिवार आबाद है।। जो घरो में ही तीस दिन रोजा रखने के बाद बुधवार को सूरज निकलने से पहले पांच बजकर 15 पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरों में बूढ़े,बच्चे व नौजवानों ने ईद की नमाज अदा की। इस मौके पर बोहरा समाज के सेक्रेटरी नसीम अख्तर होजैफा भाई, मुस्तफा भाई, अली असगर भाई, मास्टर अहमद अली भाई, हसन भाई तथा हुसैन भाई उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें