आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर सपाइयों ने जतायी नाराजगी
आजमगढ़ में आरक्षण के वर्गीकरण पर समाजवादी पार्टी ने नाराजगी जताई। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति क्रिमी लेयर को आरक्षण के लिए घातक बताया। सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की और राष्ट्रपति को...
आजमगढ़, संवाददाता। आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर सपाइयों ने नाराजगी जतायी। उन्होंने बुधवार को कलक्ट्रेट पर पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव के नेतृत्व में और बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के लोगों ने पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाल कर बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति क्रिमी लेयर वर्गीकरण को आरक्षण के लिए घातक है। एससी/ एसटी के लोगों को आज भी उनका हक और अधिकार नहीं मिल पाया है और वे अधिकारों से वंचित हैं। जबकि भारतीय संविधान में समता,स्वतंत्रता, न्याय, बंधुत्व, सामाजिक समरसता व समानता का अधिकार दिया गया है। परंतु कहीं भी समानता नहीं दिखाई दे रही है। क्योंकि आज भी एक ही जाति वर्ग विशेष के लोग संवैधानिक पदों पर बैठे हुए हैं जो संविधान और लोकतंत्र के लिए घातक है। यह लोग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लोगों को पंगु बनाना चाहते हैं।
बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गौतम ने कहा अभी भी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लोगों को सही अधिकार नहीं मिल पाया है और एससी एसटी के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अध्यादेश लाकर एससी-एसटी क्रिमी लेयर वर्गीकरण के फैसले को वापस ले। तत्पश्चात उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से लालचंद मास्टर, दीपचंद विशारद, राधेश्याम भारती, राजेश यादव, रामजीत यादव,दरोगा प्रधान, अनीता चौधरी, बालरूप सरोज, अवधेश प्रसाद, रविंद्र कुमार, जगदीश प्रसाद, डा. अजय, अनिल भारती, हरिनाथ मास्टर, जय हिंद, राम समुझ,राम सूरत, नरसिंह भारती आदि लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।