ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़आज़मगढ़ : बैंक सेवा केन्द्र से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट, CCTV में कैद हुई घटना

आज़मगढ़ : बैंक सेवा केन्द्र से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट, CCTV में कैद हुई घटना

आज़मगढ़ में मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर जमुड़ी बाजार में सोमवार की दोपहर दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र पर धावा बोल दिया। ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक व उपस्थित ग्राहकों को...

आज़मगढ़ : बैंक सेवा केन्द्र से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट, CCTV में कैद हुई घटना
शाहगढ़ (आजमगढ़) हिन्दुस्तान संवादMon, 17 Feb 2020 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

आज़मगढ़ में मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर जमुड़ी बाजार में सोमवार की दोपहर दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र पर धावा बोल दिया। ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक व उपस्थित ग्राहकों को असलहा से आतंकित कर डेढ़ लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। जाते समय बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायर किया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी सुभाष चंद दूबे, पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह, सीओ सिटी इलामरन सहित अन्य अधिकारी मौक पर पहुंचे। 

जहानागंज थाना क्षेत्र के बसगित गांव निवासी मिथिलेश कुमार दूबे की मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी बाजार के पास मोहब्बतपुर में बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र है। सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ स्थित बाजार में काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक से बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित हो रहा है। दोपहर करीब 12 बजे मिथिलेश कुमार दूबे ग्राहक सेवा केन्द्र में आधार कार्ड से लोगों को पैसे का भुगतान कर रहा था। उसके दुकान में तीन लोग थे।

इसी बीच दो बाइक सवार पांच बदमाश ग्राहक सेवा केन्द्र के बाहर आकर रूके। दो बदमाश बाइक पर थे और तीन सेवा केन्द्र के भीतर आ गए। आते ही सेवा केन्द्र के भीतर उपस्थित लोगों पर असलहा तान दिया। काउंटर में रखे रुपयों को खुद निकाल लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े बाजार में हुई लूट व गोलीबारी की घटना से दहशत फैल गई।

बैंक मित्र मिथिलेश कुमार दूबे के पास भी लाइसेंसी बंदूक है। मिथिलेश दुबे के अनुसार घटना के समय दुकान में लाइसेेंसी बंदूक थी। बदमाशों के आने पर उन्हें बंदूक उठाने का अवसर ही नहीं मिला। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद दुकान पर फायर करने लगे, जिससे कि कोई उनका विरोध न कर दे। बदमाशों के फायर करने से दुकान में लगा शीशा टूट गया। मिथिलेश ने भी बंदूक निकाल ली और जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायर किया। लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें