Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsAzamgarh District Meeting Reviews Municipal Grants and Infrastructure Improvements

चट्टी चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें: डीएम

Azamgarh News - आजमगढ़ में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए टाईड और अन टाईड ग्रांट्स की समीक्षा की गई। उन्होंने शीत लहर से बचाव के लिए अलाव जलाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 29 Dec 2024 12:08 AM
share Share
Follow Us on

आजमगढ़,संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान नगर पालिका, नगर पंचायतों में टाईड एवं अन टाईड ग्रांट से होने वाले कार्यों एवं आवश्यकता के अनुसार क्रय किये जाने वाले सामानों, यंत्रो की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देश देते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम से सभी सामग्री का सत्यापन सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को शीत लहर एवं ठंड से बचाव के लिए नगर पालिका, नगर पंचायत के मुख्य चौराहों एवं प्रमुख बाजारों और चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी ईओ क्रय किए जाने वाले सामानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। शासन के निर्देशानुसार निर्धारित रेट पर जेम पोर्टल के माध्यम से समानों की खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत में मुख्य मार्गों एवं चौराहों का सुंदरीकरण एवं स्ट्रीट लाइट लगाये जाने, सार्वजनिक स्थान और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल, शौचालय की व्यवस्था टाईड एवं अनटाइट ग्रांट से कराये जाने का प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने कहा कि हैंडपंप के स्थान पर वाटर पाइप लाइन के द्वारा प्रत्येक घर तक जलापूर्ति करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शंकर्षण लाल, सभी ईओ और चेयरमैन उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें