ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन के घर पहुंची एटीएस की टीम

संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन के घर पहुंची एटीएस की टीम

आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन के घर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो महमूदपुर गांव में गुरुवार की सुबह 10 बजे एटीएस की टीम पहुंच...

संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन के घर पहुंची एटीएस की टीम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Thu, 25 Aug 2022 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़ (मुबारकपुर)। आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन के घर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो महमूदपुर गांव में गुरुवार की सुबह 10 बजे एटीएस की टीम पहुंच गई। चार गाड़ियों में एटीएस की टीम ने थाने पहुंचकर लोकल पुलिस को साथ लिया व उसके गांव अमिलो स्थित घर पहुंची। पिछले दिनों गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन के घर लगभग 10 मिनट तक पूछताछ के बाद एटीएस पड़ोस के एक जनरल स्टोर में पहुंची। वहां एक युवक से एटीएस ने पूछताछ शुरू की।

बताया जाता है कि एटीएस की टीम उस युवक से किसी चिप के बारे में पूछताछ कर रही थी। उस युवक के साथ एटीएस ने पास के ही एक पोखरी तक छानबीन की। इसके साथ ही गांव के दो अन्य स्थानों पर जाकर एटीएस ने उस युवक के साथ गहरी छानबीन और पूछताछ की। अचानक एटीएस के पहुंचने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। बता दें कि बीते 9 अगस्त को लखनऊ एटीएस ने मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो गांव से ही आईएस के संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन की गिरफ्तारी की थी। उस पर जम्मू कश्मीर के आतंकी संगठन एवं आईएस से संपर्क में रहने का आरोप है। इसके साथ ही युवाओं को ब्रेनवाश कर जेहादी बनाने का भी सबा उद्दीन पर आरोप है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें