ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़शॉर्टसर्किट से एटीएम में लगी आग, कैश सुरक्षित

शॉर्टसर्किट से एटीएम में लगी आग, कैश सुरक्षित

कस्बा के निजामाबाद मोढ़ स्थित एटीएम में रविवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से हडकंप मच गया।नागरिकों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझा...

शॉर्टसर्किट से एटीएम में लगी आग, कैश सुरक्षित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Mon, 13 Nov 2023 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रानी की सराय। कस्बा के निजामाबाद मोढ़ स्थित एटीएम में रविवार की रात बिजली के शार्टसर्किट से आग लगने से हडकंप मच गया।नागरिकों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझा दिया।हालांकि एटीएम के बाहर पटाखे की दुकान भी लगी थी।
निजामाबाद मोढ़ पर एटीएम लगा हुआ है। एटीएम के बाहर मूर्ति के साथ ही पटाखे की भी दुकान लगी थी। रविवार की रात सात बजे बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग पकड़ लिया। आग देख कुछ युवकों ने दौड़कर एटीएम के अंदर लगे बिगली के तार को काट दिया और आग बुझाया।आग से एटीएम में लगे फर्नीचर जल गये, जबकि एटीएम कैस सुरक्षित बच गया।संयोग ही था कि आग ने बिकराल रुप नहीं धरा अन्यथा बड़ा हादशा होता।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें