ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़माफिया कुंटू सिंह का एक और भवन ध्वस्त होगा, नोटिस चस्पा

माफिया कुंटू सिंह का एक और भवन ध्वस्त होगा, नोटिस चस्पा

आजमगढ़। निज संवाददाता माफिया कुंटू सिंह का एक और भवन ध्वस्त होगा। प्रशासन ने...

आजमगढ़। निज संवाददाता
 माफिया कुंटू सिंह का एक और भवन ध्वस्त होगा। प्रशासन ने...
1/ 3आजमगढ़। निज संवाददाता माफिया कुंटू सिंह का एक और भवन ध्वस्त होगा। प्रशासन ने...
आजमगढ़। निज संवाददाता
 माफिया कुंटू सिंह का एक और भवन ध्वस्त होगा। प्रशासन ने...
2/ 3आजमगढ़। निज संवाददाता माफिया कुंटू सिंह का एक और भवन ध्वस्त होगा। प्रशासन ने...
आजमगढ़। निज संवाददाता
 माफिया कुंटू सिंह का एक और भवन ध्वस्त होगा। प्रशासन ने...
3/ 3आजमगढ़। निज संवाददाता माफिया कुंटू सिंह का एक और भवन ध्वस्त होगा। प्रशासन ने...
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sat, 09 Jan 2021 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़। निज संवाददाता

माफिया कुंटू सिंह का एक और भवन ध्वस्त होगा। प्रशासन ने शनिवार को मुनादी करा कर नोटिस चस्पा कर दी। यह भवन अजीत सिंह हत्याकांड के अभियुक्त कुंटू सिंह की पत्नी के नाम से है। पुलिस ने डुग्गी पिटवाकर कर भारी फोर्स के साथ एक मंजिला भवन को किराएदारों से शनिवार को खाली करा लिया।

वाराणसी जोन का टॉप टेन अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की संपत्ति पर प्रशासन की सख्ती शनिवार को भी जारी रही। रानी सराय थाना क्षेत्र के बेलइसा के पास स्थित तकरीबन दो करोड़ की संपत्ति के बने मकान पर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर अपने कब्जे में कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। जिलाधिकारी के निर्देशन में रानी की सराय थाना क्षेत्र के नीबी बेल इसा मे स्थित एक मंजिल के भवन मे स्थित चार दुकानों को खाली करवा लिया गया। शनिवार की दोपहर करीब एक बजे पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, तहसीलदार सदर अनिल पाठक, रानी की सराय थाना, सिधारी थाना व पीएसी मौके पर पहुंच कर मुनादी कराई। तहसीलदार सदर को भवन का प्रशासक नियुक्त किया गया है। तहसीलदार सदर ने बताया कि भवन की रजिस्ट्री के समय स्टांप में 55 लाख 54 हजार रुपये कीमत दशाई गई है। भवन की मालिक वंदना सिंह को तीन माह की नोटिस दी गई। इस दौरान उन्हें अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी। निर्धारित अवधि तीन माह के बाद प्रशासन अगली कार्रवाई करेगा। इससे पहले बुधवार को ही प्रशासन ने कुंटू की जीयनपुर के एक तिमंजिले भवन को बगैर नक्शे के बने होने की वजह से ढहाने की कार्रवाई की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें