ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़नपा में शामिल होने के बावजूद अमिलो की समस्याएं बरकरार

नपा में शामिल होने के बावजूद अमिलो की समस्याएं बरकरार

अमिलो, हिन्दुस्तान संवाद। कभी जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रही अमिलो नपा...

नपा में शामिल होने के बावजूद अमिलो की समस्याएं बरकरार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Thu, 25 Aug 2022 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

अमिलो, हिन्दुस्तान संवाद। कभी जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रही अमिलो नपा मे शामिल हो जाने के बाद यहाँ के निवासियों को भी उम्मीद जगी कि अब अमिलो मे भी विकास कार्य तेजी से होगा। लेकिन सड़क नाली आदि के लिए अभी भी पुरानी समस्या बरकरार है।

अमिलो बाजार के मुख्य चौराहा से चकिया,असाउर, टडियाखन, प्यारेपुर,कुकुरसंडा, नरांव सहित कई ग्राम पंचायतो को जोड़ने वाली सड़क अत्यंत जर्जर हो गई है। सड़क मे जगह जगह बडे़ बडे़ गड्ढे हो गये हैं। पूरी सड़क टूट गई है, हल्की सी भी बरसात हो जाने के बाद इन गड्ढों में पानी भर जाता है । वह पानी महीनो तक उसी रास्ते मे सडता है। उक्त सड़क से आने जाने वालो को नाको चने चबाने पडते है। चूंकि सड़क के दोनों तरफ बाजार व बस्ती आबाद है, इसलिए यह सड़क बराबर व्यस्त रहती है। सड़क के पश्चिमी हिस्से की नाली का निर्माण पिछले चेयरमैन के कार्यकाल मे हो चुका है। पूर्वी सिरे मे नाली का निर्माण न होने से पूरा पानी सड़क पर आता है। देर रात तक इस सड़क से लोगों का आना जाना लगा रहता है। क्षेत्रवासियों में इस समस्या के प्रति आक्त्रोश है। क्षेत्र के शौकत,मुन्नू, आमिर, रामचंद्र, राजेश, हाजी समशाद अहमद,रमेश, शाहनवाज, मास्टर शमीम इरसाद अहमद आदि लोगों ने पालिका प्रशासन से इस समस्या के समाधान की अपील की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े