बहराइच ने कोलकाता को हराया
Azamgarh News - मुबारकपुर में आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन मोबीन स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर और मेहा स्पोर्टिंग क्लब देवरिया के बीच पहला मैच खेला गया, जिसमें मेहा स्पोर्टिंग क्लब ने 1-0 से जीत हासिल की।...

मुबारकपुर, हिन्दुस्तान सवाद। मुबारकपुर स्पोर्टिंग ग्राउंड पर मुख्तार अहमद व शाहनवाज़ आलम स्मारक आठ दिवसीय आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को पहला मैच मोबीन स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर व मेहा स्पोर्टिंग क्लब देवरिया के बीच खेला गया। दूसरा मैच कोलकाता और बहराइच की टीम के बीच खेला गया। मोबीन स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर को मेहास्पोर्टिंग क्लब देवरिया ने हराया। वहीं, बहराइच की टीम ने कोलकाता को मात दी। पहले मैच का शुभारंभ डाक्टर जावेद कमर तो दूसरे मैच का शुभारंभ बसपा नेता आई सर्जन डाक्टर महबूब आज़म, हाजी क़ाज़ी इदरीश और जिला पंचायत सदस्य रामप्रवेश यादव ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले मैच में मेहा स्पोर्टिंग क्लब देवरिया व मोबीन स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर के बीच कांटे की टक्कर रही। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अंत तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी। जिस पर पेनाल्टी शूटआउट का मौका मिला। जिसमें मेहा स्पोर्टिंग क्लब देवरिया की टीम 1-0 के स्कोर से जीत दर्ज करने में सफल हो गई। दूसरे मैच में पहले हाफ में बहराइच की टीम ने दो गोल किए। जवाब में कोलकाता की टीम केवल एक ही गोल कर सकी। इस प्रकार एक गोल से बहराइच की ने बढ़त बना ली। वहीं, दूसरे हाफ में कोलकाता की टीम ने कड़ी टक्कर दी। बहराइच की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे हाफ में कोलकाता की कोई गोल नहीं कर सकी, जबकि बहराइच की टीम ने एक गोल और दाग कर मैच पर कब्जा कर लिया। बहराइच टीम ने तीन गोल तो कोलकाता की टीम केवल एक गोल ही कर सकी। इस अवसर पर मुख्य रूप से फैजान अहमद एडवोकेट सचिव, विद्यासागर जायसवाल अध्यक्ष, रेफरी मकसूद अहमद, पूर्व सभासद अरशद जमाल, कासिफ मसूद, मास्टर सेराज अहमद, शाहिद हसन, हाजी महमूद नोमानी, अबुबकर, शफीक अहमद सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।