ADMs Action on Illegal Construction in Azamgarh Immediate Halt and Warnings Issued प्राधिकरण के जेई के खिलाफ कार्रवाई, एई को चेतावनी , Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsADMs Action on Illegal Construction in Azamgarh Immediate Halt and Warnings Issued

प्राधिकरण के जेई के खिलाफ कार्रवाई, एई को चेतावनी

Azamgarh News - आजमगढ़ में बाईपास पर हो रहे अवैध निर्माण पर एडीएम वित्त एवं राजस्व ने नाराजगी जताई। उन्होंने अवैध निर्माण को तुरंत रुकवाया और आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के जेई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही एई को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 28 Dec 2024 12:41 AM
share Share
Follow Us on
प्राधिकरण के जेई के खिलाफ कार्रवाई, एई को चेतावनी

आजमगढ़, संवाददाता। नगर के बाईपास पर हो रहे अवैध निर्माण पर एडीएम वित्त एवं राजस्व ने नाराजगी जताई। उन्होंने अवैध निर्माण तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया। साथ ही इस मामले में शिथिलता बरतने पर आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के जेई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही एई को चेतावनी पत्र जारी किया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व एवं आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के सचिव आजाद भगत सिंह ने शुक्रवार की शाम रोडवेज बाईपास बांध मार्ग से करतालपुर, भंवरनाथ तक निरीक्षण किया। इस दौरान रोडवेज के पीछे बांध के पास अवैध रूप से बन रहे होटल का निर्माण कार्य रुकवा दिया। करतालपुर के पास ग्रीन लैंड में निर्माण कार्य होते देख नाराजगी जताई। कार्य तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया। एडीएम ने आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता आशीष कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी। सहायक अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव को चेतावनी पत्र जारी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।