ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़अतिक्रमण हटाने में प्रशासन पर मनमानी का आरोप

अतिक्रमण हटाने में प्रशासन पर मनमानी का आरोप

नगर पंचायत जहानागंज बाजार में एसडीएम सदर के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम को मनमाने ढंग से अतिक्रमण हटाने से दुकानदारों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ...

अतिक्रमण हटाने में प्रशासन पर मनमानी का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Thu, 01 Jun 2023 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

आजमगढ़।  नगर पंचायत जहानागंज बाजार में एसडीएम सदर के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम को मनमाने ढंग से अतिक्रमण हटाने से दुकानदारों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। प्रशासन के इस रवैये से नाराज क्षेत्र के लोग इस कार्रवाई के खिलाफ जहानागंज बाजार में गुरुवार को धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने से पूर्व यहां पर सीमांकन करे। ताकि दुकानदार सचेत हो सके। लेकिन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने से पूर्व दुकानदारों को किसी भी प्रकार की नोटिस या सूचना नहीं दी गई थी। जिस समय अतिक्रमण हटाया गया। उस समय दुकानों में काफी भीड़ रही। दुकान के बाहर काफी सामान रखे हुए थे। जो नष्ट हो गए। धरने पर बैठे नान्हू बाबा, भूपेंद्र मिश्र सहित अन्य लोगों की मांग है कि नुकसान की भरपाई की जाए, सीमांकन कर लें। ताकि दुकानदार अपना बचाव कर सके। समाचार लिखे जाने तक लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।  

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें