राशन वितरण अनियमितता में एक कोटे की दुकान बर्खास्त
पल्हनी ब्लाक के हरिहरपुर गांव के कोटेदार के राशन वितरण में अनियमितता के पाएं जाने पर डीएम के निर्देश पर डीएसओ ने कोटे की दुकान को बर्खास्त कर दिया है। कोटे की दुकान बर्खास्त होने पर नए दुकानदार के...
पल्हनी ब्लाक के हरिहरपुर गांव के कोटेदार के राशन वितरण में अनियमितता के पाएं जाने पर डीएम के निर्देश पर डीएसओ ने कोटे की दुकान को बर्खास्त कर दिया है। कोटे की दुकान बर्खास्त होने पर नए दुकानदार के चयन के लिए बीडीओं को पत्र भेजा गया है।
पल्हनी ब्लाक के हरिहरपुर गांव के कोटेदार पर ग्रामीणों ने राशन वितरण में घटतौली, यूनिट से कम राशन का वितरण, निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य देने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र दिये थे। जिस पर डीएम ने विभाग के उक्त कोटेदार की जांच करने का आदेश दिया था। गांव में जांच टीम पहुंच कर शिकायतों की जांच की थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई थी। जांच अधिकारियों की रिर्पोट पर डीएसओ ने उक्त दुकान का अनुबंध पत्र निरस्त करते हुए जमानत के तौर जमा धनराशि को जब्त कर ली गई।
डीएसओ देवमणि मिश्र ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर उक्त कोटे की जांच कराई गई थी। शिकायत सही पाए जाने पर दुकान का अनुबंध को निरस्त करते जमा धनराशि जब्त कर ली गई हैतथा बर्खास्त दुकान के आबंटित के लिए बीडीओं को पत्र भेजा गया है।
