आजमगढ़। निजसंवाददाता
जिले में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक में स्वीकृत 291 लाभार्थियों के खाते में कुल 87 लाख 30 हजार रूपये खाते में आरटीजीएस के माध्यम से गुरूवार को भेजा गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ के लिए बुधवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक में डीएम राजेश कुमार व सीडीओ की मौजूदगी में स्वीकृत मिली थी। जिसमें 291 लाभार्थियों का चयन किया गया था। इसके लिए कुल 87 लाख 30 हजार रूपये आवंटित किया गया था। उक्त धनराशि को सभी लाभार्थियों को गुरूवार को आरटीजीएस के माध्यम उनके बैंक खाते में भेज दी गई है।
उन्होंने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना में उन लाभार्थी को शामिल किया जाता है। जिनके परिवार की कमाऊ व्यक्ति का आकस्मिक निधन हो जाता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है और इसकी जिला स्तरीय कमेटी समिति स्वीकृत करती है।