ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़स्वास्थ्य शिविर में 400 मरीजों का हुआ परीक्षण

स्वास्थ्य शिविर में 400 मरीजों का हुआ परीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलरियागंज में शनिवार को विशेष सेवा सप्ताह के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान लगभग चार सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया।...

स्वास्थ्य शिविर में 400 मरीजों का हुआ परीक्षण
बिलरियागंज पटवध। हिन्दुस्तान संवादSat, 22 Sep 2018 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलरियागंज में शनिवार को विशेष सेवा सप्ताह के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान लगभग चार सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर को लेकर मरीजों में काफी उत्साह दिखाई दिया। 

बिलरियागंज सीएचसी पर विशेष सेवा सप्ताह के शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह व मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी प्रेमचंद बिन्द की देखरेख में शिविर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक अनवरत चला। उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिये। इस दौरान मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर डॉक्टरों ने परामर्श दिया। साथ ही ब्लड, दांत, पेशाब, बलगम, नेत्र, गर्भवती महिलाओं, एचआईवी, हेपेटाइटिस आदि रोगों की जांच करके मरीजों को नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। दवाओं में यूनानी, आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक व अंग्रेजी शामिल रहीं। मरीजों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या ज्यादा देखी गयी।

डॉक्टरों की टीम में सीएचसी प्रभारी डॉ.निलेश, पंकज राय, नीरज यादव, अब्दुल्लाह, विवेक शाह, अनुराधा, अल्ताफ बेग, उजमा खातून, प्रवेश राय आदि ने मरीजों को उचित सलाह देते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी जागरूक कर रहे थे। इस मौके पर रूद्रप्रकाश राय पिंटू, ऋषिदेव राय, महंत राय, उमेश गोंड, अखिलेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें