ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़प्राइवेट चिकित्सक समेत 21 और पाजिटिव

प्राइवेट चिकित्सक समेत 21 और पाजिटिव

जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ गया। रविवार को दस नए मरीज मिले थे,तो सोमवार को दो गुना 21 कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें एक प्राइवेट चिकित्सक भी शामिल...

प्राइवेट चिकित्सक समेत 21 और पाजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Tue, 20 Oct 2020 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ गया। रविवार को दस नए मरीज मिले थे,तो सोमवार को दो गुना 21 कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें एक प्राइवेट चिकित्सक भी शामिल हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एके मिश्रा ने बताया कि सोमवार की शाम तक 21 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5170 हो गई है। इसमें से अब तक 4733 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव केस भी घट कर 353 रह गए हैं। जबकि 81 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार मुबारकपुर के गूजरपार निवासी एक प्राइवेट चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा नगर के हीरापट्टी,जमालपुर,निजामाबाद, शाहपुर,मिश्रपुर,मुड़ियार,गंगटिया तहबरपुर,मतौलीपुर गांव में भी एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें