ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़युवक के खाते से गायब हुआ 19 हजार रुपये

युवक के खाते से गायब हुआ 19 हजार रुपये

शहर कोतवाली में बुधवार को अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर खाते से दो बार में 19400 रुपये गायब होने का आरोप लगाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा...

युवक के खाते से गायब हुआ 19 हजार रुपये
Center,VaranasiThu, 01 Jun 2017 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर कोतवाली में बुधवार को अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर खाते से दो बार में 19400 रुपये गायब होने का आरोप लगाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। शहर कोतवाली अंतर्गत मनचोभाग गांव निवासी दिनेश यादव पुत्र श्रीकांत यादव का पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। 29 मई को उसके मोबाइल पर दो बार में 16 हजार 900 और 2500 रुपये निकलने का मैसेज आया। खाते से पैसा निकलने का मैसेज आते ही दिनेश यादव भाग कर बैंक पर पहुंचा। जहां शाखा प्रबंधक ने उसे खाते से ऑनलाइन खरीदारी होने की जानकारी दी। इसके साथ ही प्रबंधक ने उसे यह भी बताया कि बैंक इस मामले में कुछ नहीं कर सकता है। तत्काल थाने पर इस बाबत सूचना दे। इसके बाद पीड़ित बुधवार को शहर कोतवाली पहुंचा और अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें