ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़मेडिकल कालेज में 15 लोगों ने किया रक्तदान

मेडिकल कालेज में 15 लोगों ने किया रक्तदान

चक्रपानपुर। राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी हास्पिटल चक्रपानपुर में बुधवार को रक्तदान शिविर...

मेडिकल कालेज में 15 लोगों ने किया रक्तदान
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Wed, 15 Sep 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रपानपुर। राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी हास्पिटल चक्रपानपुर में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 15 लोगों ने रक्तदान किया। जबकि 50 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।

सुबह दस बजे से शुरू होकर यह कार्यक्रम शाम पांच बजे तक चला। यहां सबसे पहले रक्तदान करने वालों में इंटर्न डाक्टर अनीता केसरवानी रही। पैथोलाजी विभाग के एचओडी एवं ब्लड बैंक विभाग के प्रभारी डा. कमलेश यादव ने बताया कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग की पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है। बुधवार से शुक्त्रवार तक चलने वाले रक्तदान शिविर में कोई भी संस्था अथवा इच्छुक व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक यूनिट ब्लड से 3 लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस ब्लड से एफएफसी (फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा), पीआरबीसी (पैक रेड ब्लड सेल) तथा प्लेटलेट्स तैयार की जाती है। इसलिए रक्तदान से बढ़कर दूसरा कोई दान नहीं है। इस दौरान डाक्टर विधिचंद, डाक्टर अरसे आजम, लैब टेक्नीशियन दिनेश यादव, सुरजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें