ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़‘सही पोषण-देश रोशन का रेडियो पर प्रसारण शुरू

‘सही पोषण-देश रोशन का रेडियो पर प्रसारण शुरू

सरकार के पोषण अभियान के तहत वॉयस ऑफ आजमगढ़ सामुदायिक रेडियो ‘सही पोषण-देश रोशन शीर्षक से विशेष कार्यक्रम प्रतिदिन प्रसारित करेंगे। यह अभियान एक से 30 सितंबर तक चलाकर पोषण माह मनाया जायेगा। 15 मिनट के...

‘सही पोषण-देश रोशन का रेडियो पर प्रसारण शुरू
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Sun, 02 Sep 2018 11:16 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार के पोषण अभियान के तहत वॉयस ऑफ आजमगढ़ सामुदायिक रेडियो ‘सही पोषण-देश रोशन शीर्षक से विशेष कार्यक्रम प्रतिदिन प्रसारित करेंगे। यह अभियान एक से 30 सितंबर तक चलाकर पोषण माह मनाया जायेगा। 15 मिनट के इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता संबंधित जानकारियां दी जायेंगी।

वॉयस ऑफ आजमगढ़ की केन्द्र निदेशक सीमा भारती ने बताया कि ‘सही पोषण-देश रोशन शीर्षक से एक विशेष कार्यक्रम प्रतिदिन शाम सात बजे से प्रसारित किया जायेगा। जिसका पुन: प्रसारण दूसरे दिन सुबह 8.15 पर होगा। 15 मिनट के इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता संबंधित जानकारियां दी जायेगी। इसके अतिरिक्त स्थल परक कार्यक्रमों एवं सामुदायिक गतिविधयों का भी आयोजन किया जायेगा।

वॉयस ऑफ आजमगढ़ सामुदायिक रेडियो, मिर्जा अहसानुल्लाह बेग महिला महाविद्यालय व एमए बेग शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान की संयुक्त भागीदारी से इस जन अभियान को सफल बनाया जायेगा। संस्था प्रबंधक मिर्जा आरिफ बेग ने बताया कि इस जन आंदोलन के लिए वृहद योजना तैयार किया गया है।

यह गतिविधियां विभिन्न चरणों में होंगी। कार्यक्रम के तहत रैली, जनसंपर्क, पोस्टर, जागरूकता शिविर आदि की योजना है। इसके लिए प्रशासन में विभिन्न विभागों से भी संपर्क किया जायेगा। पोषण माह के विविध कार्यक्रमों के शुभारंभ पर संयुक्त शपथ ग्रहण हुआ, जिसमें अंजानशहीद स्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने ग्राम प्रधान सना सुभान के नेतृत्व में ‘सही पोषण-देश रोशन की शपथ ली। इस मौके पर इशरत जहां, मो. शाहेदीन, सुनीता शाही, केके यादव, अमन प्रजापति, सलमान, निधि, साक्षी, सुषमा, प्रियंका, मिर्जा आसिफ बेग आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें