Hindi NewsUP Newsazam khan s release will heat up uttar pradesh politics with all eyes on his next move
आजम खान की रिहाई के बाद गर्माएगी यूपी की सियासत, अगले कदम पर टिकी निगाहें

आजम खान की रिहाई के बाद गर्माएगी यूपी की सियासत, अगले कदम पर टिकी निगाहें

संक्षेप: अक्तूबर 2023 में आजम खान के जेल चले जाने के बाद उनके विरोधी न सिर्फ सक्रिय हुए बल्कि, सियासी और आर्थिक तौर पर मजबूत भी हुए। इसके बावजूद आजम के कद को नहीं घटा पाए। यही वजह रही कि आजम खान जेल की सलाखों के पीछे रहकर भी समय-समय पर यूपी की सियासत में उबाल लाते रहे।

Tue, 23 Sep 2025 11:16 AMAjay Singh विपिन कुमार शर्मा, रामपुर
share Share
Follow Us on

Azam Khan News:अक्तूबर 2023 से सीतापुर की जेल में बंद सपा नेता आजम खां मंगलवार को रिहा होंगे। सियासी पंडितों की मानें तो आजम की जेल से रिहाई...,यूपी में राजनैतिक उबाल लाएगी। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ना अब तय है।

सपा में यूपी के बड़े चेहरे के तौर पर आजम का अपना सियासी रसूख है। जिसके दम पर वह रामपुर ही नहीं आसपास के जनपदों की तमाम सीटों पर प्रत्याशी का फैसला लेते रहे हैं। रामपुर में कौन प्रत्याशी होगा, इसका तो ऐलान भी लखनऊ के बजाय आजम खां के रामपुर कार्यालय से होता रहा है। लेकिन, अक्तूबर 2023 में उनके जेल चले जाने के बाद उनके विरोधी न सिर्फ सक्रिय हुए बल्कि, सियासी और आर्थिक तौर पर मजबूत भी हुए। बावजूद इसके आजम के कद को नहीं घटा पाए। यही वजह रही कि आजम जेल की सलाखों के पीछे रहकर भी समय-समय पर यूपी की सियासत में उबाल लाते रहे। अब जब वह मंगलवार को 23 माह बाद जेल से बाहर आएंगे तो उनके अगले कदम पर सपा ही नहीं दूसरे दलों के लोगों की भी निगाहें टिक गई हैं।

ये भी पढ़ें:आजम खान के जेल से बाहर आने के ऐन पहले फंसा पेच, रिहाई में इस वजह से हो रही देरी

अटकलों का बाजार गर्म, सपा छोड़ सकते हैं आजम: आजम खां की रिहाई से पहले ही अटकलें शुरू हो गई हैं कि आजम खां सपा छोड़ सकते हैं। वह बसपा ज्वाइन कर सकते हैं या फिर चंद्रशेखर के साथ आजाद समाज पार्टी में जा सकते हैं। आजम के जेल में रहने के दौरान चंद्रशेखर आजम से सीतापुर में मिले और उनके घर भी परिजनों से मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि, आजम के लंबे सियासी कॅरियर को देखें तो यह नामुमकिन लगता है। क्योंकि, आजम भरे मंचों से कई बार यह ऐलान कर चुके हैं कि वह सपा के संथापक सदस्य हैं, पार्टी कैसे छोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:8000 रुपये के लिए अटकी आजम की रिहाई, चालान जमा होने पर जेल से निकलेंगे सपा नेता

जेल से कटवा दिया था एसटी हसन का टिकट

2024 का लोकसभा चुनाव में जब सपा ने मुरादाबाद से एसटी को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन, आजम ने ऐन मौके पर एसटी हसन का टिकट कटवाकर अपनी खास रुचि वीरा को टिकट दिलाया था। इतना ही नहीं, रामपुर में तब तक अखिलेश टिकट फाइनल नहीं कर पाए थे, जब तक आजम ने अपना रुख साफ नहीं किया था। यह पहला मौका नहीं था, इससे पहले भी आजम अपनी ताकत का एहसास करा चुके हैं। 2004 में आजम खां ही जयाप्रदा को रामपुर लाए थे लेकिन, जब वह जीत गईं तो 2009 के चुनाव में उन्हें दोबारा टिकट हो गया, जिस पर आजम ने बागी तेवर अपनाए और खुलकर जयाप्रदा का विरोध किया था।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |