विवादित जमीन पर लाइट लगाने को लेकर मारपीट
Ayodhya News - भदरसा के गंजा गांव के सीताराम का पुरवा में विवादित जमीन पर लाइट लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूराकलन्दर थाना प्रभारी ने बताया कि...

भदरसा। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के गंजा गांव के मजरे सीताराम का पुरवा में विवादित जमीन में लाइट लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमें दोनो पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की गई है। पूराकलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि छोटेलाल कोरी की तहरीर पर विजय प्रकाश तिवारी और इनके बेटे मोनू तिवारी सहित चार लोगो के विरूद्ध मारपीट,जान से मारने की धमकी और दलित उत्पीड़न सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गयी। दूसरे पक्ष के विजय प्रकाश तिवारी की तहरीर पर कोटे लाल, नरसिह पुत्र राम लौट, और पूनम सहित पांच लोगो के विरूद्ध मारपीट ,बलबा ,जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।