Villagers Halt Drain Construction in Raipatty Over Poor Quality Materials खराब निर्माण पर ग्रामीणों का विरोध भागा ठेकेदार, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsVillagers Halt Drain Construction in Raipatty Over Poor Quality Materials

खराब निर्माण पर ग्रामीणों का विरोध भागा ठेकेदार

Ayodhya News - अमानीगंज के रायपट्टी गांव में पीली ईटों और घटिया बालू से बनाई जा रही नाली का निर्माण ग्रामीणों के विरोध के कारण रोक दिया गया। ठेकेदार ने मौके से ईंटें लेकर भागने में ही भलाई समझी। ग्रामीणों ने कहा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 27 Dec 2024 11:46 PM
share Share
Follow Us on
खराब निर्माण पर ग्रामीणों का विरोध भागा ठेकेदार

अमानीगंज,संवाददाता। क्षेत्र के रायपट्टी गांव में पीली ईटों और बालू के मसाले से बनाई जा रही नाली का निर्माण ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते रोक दिया गया। वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार मौके पर रखी पीली ईंटों को लेकर भाग खड़े हुए। विकासखंड की ग्राम पंचायत रायपट्टी में राज वित्त एवं 15 वें वित्त से जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कार्य ग्राम प्रधान शीला देवी द्वारा कराया जा रहा था, जिसमें 35 मीटर नाली के निर्माण कार्य का ठेका बृजेश यादव को दिया गया था। आरोप है कि उन्होंने पीली ईंटो व मानकविहीन मसाले से निर्माण कार्य शुरू कराया। लेकिन घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और तीन दर्जनों ग्रामीणों ने एकत्र होकर बन रही नाली निर्माण कार्य को रुकवा दिया और संबंधित ठेकेदार को मौके से ईंट लेकर भागना पड़ा। ग्राम पंचायत रायपट्टी प्रधान शीला देवी के पति विजय कुमार ने बताया कि घटिया निर्माण की शिकायत पर ग्रामीणों द्वारा कार्य को रोका गया है। उसे पुनः नाली तोड़कर ठीक कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत रायपट्टी के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष कुमार सिंह, अंशु, राम तेज सिंह, रामकुमार, सियाराम, सुरेश आदि लोगों का कहना है कि घटिया निर्माण ग्रामीण किसी तरह से बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कल बड़ी संख्या में ग्रामीण इस मामले को लेकर जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या से मिलकर मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे। अमानीगंज के खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता ने बताया कि निर्माण कार्य रोंक दिया गया है ।जांच के लिए एडीओ पंचायत को निर्देशित किया गया है।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।