दो युवकों ने जहरीले पदार्थ का किया सेवन
Ayodhya News - बीकापुर के दो गांवों में दो युवकों ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन किया। 38 वर्षीय राम शंकर और 28 वर्षीय मनजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों ने राम शंकर...
बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दो युवकों ने अज्ञात कारण से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। खजुरहट निवासी 38 वर्षीय राम शंकर ने शुक्रवार देर शाम अज्ञात कारण से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर जितेंद्र पाण्डेय ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मलेथू कनक निवासी 28 वर्षीय मनजीत ने शनिवार दोपहर अज्ञात कारण से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों द्वारा सीएचसी में दवा उपचार कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।