Tragic Explosion in Bhadrasa Six Confirmed Dead Investigation Underway विस्फोट में मृतकों की तादात हुई छह,मलबे में दबा मिला युवती का शव , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTragic Explosion in Bhadrasa Six Confirmed Dead Investigation Underway

विस्फोट में मृतकों की तादात हुई छह,मलबे में दबा मिला युवती का शव

Ayodhya News - भदरसा के कल्याण भदरसा गांव में गुरुवार को एक मकान में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई। मलबे में से मकान मालिक, उनके तीन बच्चे और एक मजदूर के शव मिले। एक और विस्फोट में लेखपाल घायल हो गए। लापता...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 11 Oct 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
विस्फोट में मृतकों की तादात हुई छह,मलबे में दबा मिला युवती का शव

भदरसा, संवाददाता। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के मजरे पगला भारी में गुरुवार की शाम हुए एक मकान में विस्फोट में मरने वालों की संख्या छह हो गई। घटना के बाद मौके से मकान मालिक,उसके तीन बच्चों समेत पांच का शव बरामद हुआ था। मलबा हटाने के दौरान देर रात एक और धमाका हुआ। जिसमें लेखपाल मामूली रूप से घायल हुआ है। वहीं शुक्रवार को लापता युवती वंदना का शव मलबे में दबा मिला है। आईजी ने मौका-मुआयना किया है और पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। गुरुवार शाम लगभग साढ़े सात बजे गांव निवासी राम कुमार उर्फ़ पारसनाथ उर्फ़ पप्पू गुप्ता के घर में जोरदार धमाका हुआ था, जिससे मकान जमींदोज हो गया था।

मौके पर मकान मालिक राम कुमार गुप्ता के अलावा इनकी बेटी ईशी ,बेटा लव व यश के साथ घर में मौजूद मजदूर बीकापुर क्षेत्र के लुफ्ताबाद बछौली गांव के मजरे जानकीपुर निवासी राम सजीवन निषाद (40) की मौत हुई थी। जबकि राम कुमार की साली वन्दना की तलाश कराई जा रही थी, जो शुक्रवार को पूर्वान्ह मलबा के नीचे दबी मिली। जिला अस्पताल भेजवाये जाने पर उसको मृत घोषित कर दिया गया। वहीं रात में मलबा हटाते समय भी विस्फोट हुआ। जिसके बाद आईजी प्रवीन कुमार मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया और घायल लेखपाल के समुचित इलाज का निर्देश दिया। साथ ही जिला प्रशासन को घटना की ठीक से जांच कराने का निर्देश दिया। शुक्रवार को दूसरी पहर मौके से पूरा मलबा हटवा दिया गया है। जिला प्रशासन घटना के पीछे रसोई सिलेंडर और कुकर फटने की आशंका जता रहा है लेकिन यह बात ग्रामीणों को हजम नहीं हो रही। दोबारा हुए विस्फोट ने प्रशासन के दावे को ख़ारिज कर दिया है। सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि महिला के शव को पीएम के लिए भेजवया गया है। मौके से मिले साक्ष्य की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।