सर्पदंश से बालक की मौत,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Ayodhya News - अयोध्या के मीठेगांव में रात को सोते समय तीन वर्षीय आयांश को जहरीले सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार को हुई, जब आयांश अपनी माता के साथ बिस्तर पर सो रहा था। गंभीर हालत में...

अयोध्या,संवाददाता। विकासखंड मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित ग्राम सभा मीठेगांव में रात को बिस्तर पर सोते समय लगभग तीन वर्षीय बालक आयांश को एक जहरीले सांप ने डस लिया जिससे बालक की अस्पताल इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना शुक्रवार कह रात लगभग एक बजे की बताई जा रही है। रात में बिस्तर पर शिवांश अपनी माता के साथ सो रहा था तभी साइलेंट किलर के नाम से मशहूर कामन करैंत सांप ने बिस्तर पर चढ़ कर आयांश को डस लिया और धीरे धीरे बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। इसकी जानकारी परिजनों को काफी देर बाद हुई। आनन फानन में परिजन अयांश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने अयांश की स्थिति को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के लिए रेफर कर दिया।
परिजन अयांश को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सुबह लगभग 4:30 बजे चिकित्सकों ने अयांश को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से जहां हर कोई हतप्रभ है वहीं आयांश की माँ,दादी,बुआ व आयांश के पिता शिवम का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं उस जहरीले सांप को सर्प मित्र राजू मिश्रा के द्वारा रेस्कयू कर जंगल में छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




