युवक का संदिग्ध अवस्था में शव ट्रेन में मिला
ग्राम रामपुर पुवारी माझा के गंगाराम (28) की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। वह हरिद्वार से घर लौटते समय गंगा सतलज ट्रेन में सफर कर रहा था। अस्पताल से शव मिलने पर परिवार और ग्रामीणों में शोक की लहर...
पूरा बाजार,संवाददाता। थाना महाराजगंज क्षेत्र के पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम रामपुर पुवारी माझा के मुजरे नई दुनिया निवासी गंगाराम (28) पुत्र बुधिराम का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान रमेश निषाद ने बताया कि गंगा राम हरिद्वार में एक प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर चलाने का कार्य करता था। बुधवार को वो गंगा सतलज ट्रेन से घर लौट रहा था। सुबह इसकी जानकारी उसने अपने भाई राम दरस को दी। लेकिन शाम को अस्पताल से फोन आया कि भाई का शव अस्पताल में है। यह सुनते ही घर में कोहराम मच गया। काफी संख्या में ग्रामीण जिला चिकित्सालय पहुंच गए। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि ट्रेन में गंगाराम की मृत्यु कब और कैसे हुई इसकी जांच विभाग के द्वारा सीसीटीवी कैमरे की सहायता से की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।