Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsStaff Nurse Accuses BPM of Salary Withholding and Sexual Harassment in Ayodhya
सैलरी रोककर रुपये व शारीरिक सम्बंध के लिए दबाव बनाने का आरोप

सैलरी रोककर रुपये व शारीरिक सम्बंध के लिए दबाव बनाने का आरोप

संक्षेप: Ayodhya News - अयोध्या में एक स्टाफ नर्स ने बीपीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नर्स का कहना है कि उसकी सैलरी रोकी गई और उसे रुपये की मांग की गई। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। सीएमओ ने...

Thu, 28 Aug 2025 12:55 AMNewswrap हिन्दुस्तान, अयोध्या
share Share
Follow Us on

अयोध्या, संवाददाता। सीएससी मवई पर तैनात एक स्टाफ नर्स ने यहां पर कार्यरत बीपीएम पर गम्भीर आरोप लगाए है। जिसमें सैलरी रोकने के बाद उसे देने के लिए रुपये की मांग व शारीरिक सम्बंध बनाने के लिए दबाव शामिल है। मामले में शिकायत पर सीएमओ ने जिला मलेरिया अधिकारी को 28 जून को गठित विशाखा कमेटी से जांच कराकर एक सप्ताह में आख्या देने के लिए कहा है। जनसुनवाई एप की गई शिकायत में स्टाफ नर्स का आरोप है कि रजिस्टर में उपस्थित होने के बाद भी उसकी सैलरी रोक दी जाती है। उसने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे दस हजार रुपये मांगे व रात बिताने व शारीरिक सम्बंध बनाने के लिए कहा।

इसके बाद भी आरोपी ने कई बार उसके साथ अभद्रता व छेड़खानी किया। स्टाफ नर्स ने इस घटना से अपनी मानसिक स्थिति बिगड़ने की जानकारी दी है। मामले में सीएमओ ने अपने आदेश में कहा है कि जिला मलेरिया अधिकारी विशाखा कमेटी के सदस्यों की बैठक बुलाकर शिकायतकर्ता व आरोपी का पक्ष सुनते हुए अपनी आख्या एक सप्ताह में प्रस्तुत करेंगे। विशाखा कमेटी में तीन सदस्य एनजीओ व एक पुरुष व एक महिला सदस्य सीएमओ कार्यालय से होते है।