Sports Competition Held in Rajepur Primary and Secondary School Winners Announced पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक स्कूल के खेलों में सरायराशी व राजेपुर का दबदबा, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsSports Competition Held in Rajepur Primary and Secondary School Winners Announced

पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक स्कूल के खेलों में सरायराशी व राजेपुर का दबदबा

Ayodhya News - ग्राम राजेपुर में पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय के न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय की दौड़ में अनुराग पहले, सलमान दूसरे और शिवांश तीसरे रहे। पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 4 Sep 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक स्कूल के खेलों में सरायराशी व राजेपुर का दबदबा

पूरा बाजार,संवाददाता। पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम राजेपुर में किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ में प्राथमिक विद्यालय स्तर पर बालक वर्ग में अनुराग प्रथम सलमान द्वितीय व शिवांश को तृतीय स्थान मिला। दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर पर कृष्णा प्रथम लव कुश द्वितीय हुआ रजवंत को तृतीय स्थान मिला। चित्रकला में आरोही प्रथम, पूनम द्वितीय, आराध्या को तृतीय स्थान तथा सुलेख बालक वर्ग में अनुराग प्रथम, लवकुश द्वितीय व चाहत को तृतीय स्थान मिला। मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय नेता व व्यायाम शिक्षक विश्वनाथ सिंह ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है।

विशिष्ठ अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पूरा बाजार रियाजुद्दीन ने कहा कि खेलों में जब कोई खिलाड़ी हार जाता है तो दुबारा पूरी मेहनत और उत्साह के साथ मैदान में उतरकर विजय हासिल करता है। इस मौके पर रणधीर सिंह लल्ला व राकेश सिंह, उपेंद्र सिंह अमित सिंह ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।