सही और गलत को लेकर सोशल मीडिया पर छड़ी बहस
Ayodhya News - ध्वस्तीकरण के दिन, सप्तसागर कॉलोनी में प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हुई। कई लोगों ने इस कार्रवाई को अमानवीय और गरीबों के लिए दुखद बताया। कुछ ने कहा कि कॉलोनी में अवैध कब्जा और...

ध्वस्तीकरण के दिन यानी रविवार देर शाम से ही सप्तसागर कॉलोनी में पहले प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर बहस का क्रम जारी है। पंकज मिश्रा ने तेज नारायण पाण्डेय और एसडीएम की बातचीत का हवाला देते हुए लिखा हैं कि साइकिल वाले पूरी कालोनी को स्वाहा करने में जुटे हैं। शक्ति जायसवाल ने कहा किसी गरीब का मकान गिराना बेहद दुखद है। विनोद पाठक लिखते हैं पिछले 30 सालों में बिना सरकारी अड़चन के मकान वहां बने। उन्होंने इसे अमानवीय कृत बताया। कई लोगों ने लिखा सप्तसागर पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग की गई है और फर्जी कागजात बनाकर भूमाफियाओं ने खरीद -फरोख्त की है। -----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।