राजकीय बालिका विद्यालय में आयोजित हुई प्रतियोगिता
Ayodhya News - शुजागंज में शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी और मद्य निषेध विभाग ने राजकीय बालिका विद्यालय में निबंध लेखन, नशा मुक्ति पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकुमार यज्ञ सैनी ने किया।...

शुजागंज। शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी एवं मद्य निषेध विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका विद्यालय शुजागंज में निबन्ध लेखन के साथ ही नशा मुक्ति पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक राजकुमार यज्ञ सैनी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सोसायटी के चेयरमैन रमेश यादव ने बच्चों से नशे से दूर रहते हुए अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा सजग रहने के निर्देश दिए।प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को समाजसेवी मायाराम यादव द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता वर्मा,रंजना सिंह,मुकेश यादव,वीरेंद्र यादव,अब्बू बकर खान,फतेह खान व विद्यालय की अध्यापिकाएं मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।