अयोध्या-शिक्षक सम्मान समारोह की भव्यता के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी
समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा आयोजित स्व. मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान 2023-24 समारोह की सफलता के लिए बैठक हुई। समारोह में विभिन्न शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें मयूरी तिवारी, शबीब फात्मा, डॉ....
अयोध्या, संवाददाता। समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से बुधवार को आयोजित स्व. मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान 2023-24 समारोह की सफलता के लिए संरक्षक तेज नासरायण पाण्डेय पवन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम का सफल बनाने और मुख्य अतिथि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के स्वागत के लिए जगह निर्धारित करके जिम्मेदारी सौंपी गई। मंगलवार को सपा महानगर कमेटी कार्यालय में बैठक में समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दानबहादुर सिंह ने बताया कि पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी पर दोपहर बजे समारोह आयोजित होगा। इसमें शिक्षकसभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह पटेल एवं प्रमुख महासचिव डॉ. कमलेश यादव विशिष्ट अतिथि होंगे। तैयारी बैठक में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, हामिद जाफर मीसम, राम अचल यादव, बलराम यादव, श्री चंद यादव, पंकज पांडेय, डॉ. घनश्याम यादव, डॉ. अवनीश प्रताप सिंह, रक्षाराम, शमशेर, गौरव पांडेय, राहुल यादव पिंटू, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण गोपाल यादव, सूर्यभान यादव, वीरेंद्र गौतम, रियाज अहमद, शाहबाज लकी, संटी तिवारी व अन्य मौजूद रहे।
आज उत्कृष्ट कार्य के लिए ये शिक्षक होंगे सम्मानित:स्व. मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से रामेश्वर प्रसाद सत्य नारायण इंटर कॉलेज मिल्कीपुर की प्रधानाचार्या मयूरी तिवारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सनेथू पूराबाजार की सहायक अध्यापिका शबीब फात्मा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरा मवई के सहायक अध्यापक डॉ. ताराचंद तन्हा, प्राथमिक विद्यालय वनखोदवा मिल्कीपुर के प्रधानाध्यापक डॉ. हीरालाल यादव एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहगंज के सहायक अध्यापक डॉ. सौरभ पटेल सम्मानित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।