Robbery in Siwan Village Thieves Steal Cash and Jewelry Worth Lakhs from Former Village Head पूर्व प्रधान के घर चोरी, नगदी व लाखों के जेवरात पर हाथ साफ, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsRobbery in Siwan Village Thieves Steal Cash and Jewelry Worth Lakhs from Former Village Head

पूर्व प्रधान के घर चोरी, नगदी व लाखों के जेवरात पर हाथ साफ

Ayodhya News - पटरंगा थाना क्षेत्र के सीवन गांव में चोरों ने पूर्व प्रधान तौहीद अहमद के घर में प्रवेश किया और 70 हजार रुपये की नगदी तथा लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए। परिवार के सदस्य जब जागे, तब उन्हें चोरी का पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 20 Sep 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व प्रधान के घर चोरी, नगदी व लाखों के जेवरात पर हाथ साफ

मवई। पटरंगा थाना क्षेत्र के सीवन गांव में रात में चोरों ने पूर्व प्रधान तौहीद अहमद के घर को निशाना बनाया और करीब 70 हजार की नगदी एवं लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी परिजन के नींद से जागने के बाद घर का दरवाजा खुला व सामान बिखरा देखने से हुई। पीड़ित पूर्व प्रधान ने बताया कि गुरुवार को पूरा परिवार भोजन करके बाद सो गया। घर में चोर पीछे के रास्ते से दरवाजा खोलकर दाखिल हुए और नगदी और कीमती जेवरात को अलमारी व बक्से से निकालकर फरार हो गए। पीड़ित की मानें तो अलमारी-बक्से में रखे 70 हजार की नगदी के अलावा करीब 10 लाख से अधिक कीमत के जेवरात थे।

सूचना मिलने पर पटरंगा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आस-पास के लोगों से भी पूछताछ के अलावा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है। एसओ शशिकांत यादव ने बताया सूचना पर मौके का निरीक्षण किया गया है। जांच चल रही है। मुकदमा दर्ज करके वारदात का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।