जिला कारागार में निरुद्ध बंदी की इलाज के दौरान मौत
Ayodhya News - अयोध्या में एक बंदी की एड्स के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे 19 जुलाई को चोरी के आरोप में जेल भेजा गया था। उसकी तबियत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जेल अधीक्षक ने बताया कि...

अयोध्या। एड्स की बीमारी के चलते जिला कारागार में निरुद्ध बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। चोरी के आरोप में उसे 19 जुलाई को जिला कारागार में बंद किया गया था। तबियत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वरिष्ठ अधीक्षक कारागार उदय प्रताप मिश्र ने बताया कि सुनील कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी ककरही बाजार थाना कैंट को चोरी के मुकदमें में कारागार में निरुद्ध किया गया था। उस समय उसे एचआईवी पाजिटिव, एनिमिया व पाइल्स की बीमारी थी। लगातार वह अस्पताल में भर्ती था। जब से वह आया था उसे दवाएं दी जा रही थी। उसको ब्लड भी दिया गया था। डाक्टर की निगरानी में एड्स का ट्रीटमेंट चल रहा था। उसकी मौत हो गई।
--------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।