Police Detain Five in Dispute Cases in Pataranga Area विवाद में पुलिस ने पांच लोगों का शांति भंग में किया चालान, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsPolice Detain Five in Dispute Cases in Pataranga Area

विवाद में पुलिस ने पांच लोगों का शांति भंग में किया चालान

Ayodhya News - पटरंगा थाना क्षेत्र के दो गांवों में विवाद के चलते पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। बसौडी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें हारून, अनस और तौसीफ को हिरासत में लिया गया। वहीं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 26 Dec 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on
विवाद में पुलिस ने पांच लोगों का शांति भंग में किया चालान

मवई। पटरंगा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवो में हुए विवाद के मामले पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने सभी का चालान शांतिभंग की आशंका में किया है। हाइवे पुलिस चौकी प्रभारी पटरंगा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बसौडी गांव में दो पक्ष के लोगों ने मामूली बातचीत के दौरान मारपीट करने लगे। एक पक्ष के हारून व दूसरे पक्ष के अनस व तौसीफ को हिरासत में लिया गया। दोनों को शांतिभंग की आशंका चालान कर तहसील मुख्यालय भेजा गया। दूसरी घटना सोमवार की सुबह दिवाली गांव की है। क्षेत्रीय उपनिरीक्षक मदनपाल ने बताया जमीन विवाद को लेकर राजीव व संजीव ने मिलकर रामनेवल की पिटाई की थी। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर बीएनएस की धाराओं में चालान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।