Police Declare Two Criminals in Ayodhya with Long Histories of Violent Crimes पूराकलंदर थाने से दो और दुराचारी घोषित,खुली हिस्ट्रीशीट , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsPolice Declare Two Criminals in Ayodhya with Long Histories of Violent Crimes

पूराकलंदर थाने से दो और दुराचारी घोषित,खुली हिस्ट्रीशीट

Ayodhya News - अयोध्या के पूराकलंदर थाना पुलिस ने सतीश तिवारी और नितिन सिंह को दुराचारी घोषित किया है। दोनों के खिलाफ कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, बलवा और धोखाधड़ी शामिल हैं। पुलिस ने इनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 12 Aug 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
पूराकलंदर थाने से दो और दुराचारी घोषित,खुली हिस्ट्रीशीट

अयोध्या संवाददाता। अपराध मियंत्रण की कवायद के तहत जनपद की पूराकलंदर थाना पुलिस ने दो और को दुराचारी घोषित किया है। इनके आपराधिक इतिहास के मुताबिक अ प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि अपराध में सक्रिय लोगों को अनवरत निगरानी के लिए सभी थाना और कोतवाली पुलिस की ओर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। पूराकलंदर थाना पुलिस की ओर से आपरधिक इतिहास के विवेचन और सक्रियता के आधार पर सतीश तिवारी (43) पुत्र परमात्मा तिवारी निवासी सराय चैमल थाना पूराकलन्दर तथा नितिन सिंह (30) पुत्र जनार्दन सिंह निवासी मानापुर थाना पूराकलन्दर को दुराचारी घोषित करते हुए इनकी अ प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली है।

सतीश तिवारी के खिलाफ स्थानीय थाने के साथ कोतवाली अयोध्या व नगर में मारपीट,लूटपाट,बलवा,जानलेवा हमला,धोखाधड़ी के सात तथा नितिन सिंह के खिलाफ थाना कैंट और रौनाही में गैंगेस्टर एक्ट समेत हत्या, मालपीट, बलवा, जानलेवा हमला के कुल पांच मामले दर्ज मिले हैं। -------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।