रिकाबगंज स्थित ज्वेलरी की दुकान में चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार
अयोध्या में रिकाबगंज क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास चोरी की गई सोने की चेन मिली है। 29 अगस्त को ज्वैलरी दुकान पर दो महिलाएं और एक...
अयोध्या, संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र के रिकाबगंज में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की गई सोने की चेन बरामद की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान हुई थी। 29 अगस्त को रिकाबगंज स्थित ज्वैलरी की दुकान पर दोपहर 12 बजे दो महिलाएं व एक पुरुष दुकान पर खरीददारी करने के लिए आए। जिसमें दिखाई गयी सोने की चेन को तीनों ने गायब कर दिया। स्टाक में सोने की चेन कम होने के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद मामले का पता चला। पुलिस ने मामले में सूरज पाण्डेय, उमा व बबली तिवारी निवासी थाना क्षेत्र बेनीगंज जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।