Police Bust Sex Racket Near Ayodhya Police Station 14 Arrested Including Guest House Operator अयोध्या- सेक्स रैकेट के अड्डे से पकड़ी गई 11 महिलाओं समेत 14 का चालान, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsPolice Bust Sex Racket Near Ayodhya Police Station 14 Arrested Including Guest House Operator

अयोध्या- सेक्स रैकेट के अड्डे से पकड़ी गई 11 महिलाओं समेत 14 का चालान

Ayodhya News - अयोध्या में पुलिस ने फतेहगंज क्षेत्र के रानी सती गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 11 युवतियों और गेस्ट हाउस के संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। सभी का मेडिकल परीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 20 Sep 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या- सेक्स रैकेट के अड्डे से पकड़ी गई 11 महिलाओं समेत 14 का चालान

अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली के फतेहगंज इलाके में पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर संचालित सेक्स रैकेट के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में रानी सती गेस्ट हाउस के संचालक समेत 14 को नामजद किया गया है। पुलिस ने शनिवार को सभी का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है और चालान किया है। शिकायत पर शुक्रवार की देर रात नगर कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर मौके से 11 युवतियों तथा गेस्ट हाउस के संचालक समेत तीन को पकड़ा था। मोहल्ले वालों का कहना है कि फतेहगंज पुलिस चौकी से चंद कदम दूर खीर वाली गली में स्थित रानी सती गेस्ट हाउस में काफी दिनों से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था।

जिसके लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों समेत अन्य प्रांतों से युवतियों और महिलाओं को यहां बुलाकर सभी को गेस्ट हाउस में ही रखा गया था। रोज रात यहां ग्राहक आते थे। शुक्रवार की रात भी गरम गोश्त का बाजार सजने ही वाला था कि मोहल्ले वालों ने मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दे दी। सूचना के बाद आला अधिकारी हरकत में आए और सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी और कई चौकी प्रभारियों की टीम मौके पर पहुंची और इस गेस्ट हाउस पर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस टीम को मौके से प्रदेश के जिलों निवासी समेत बिहार और दिल्ली निवासी की कुल 11 युवतियों को हिरासत में लिया था। पूछताछ और छानबीन के बाद पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक तथा दो अन्य पुरुषों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए फतेहगंज खीर वाली गली स्थित रानी सती गेस्ट हाउस में देह व्यापार पकड़ा है। गेस्ट हाउस संचालक खीर वाली गली निवासी गणेश अग्रवाल तथा बीकापुर कोतवाली के असगरनपुर सिसौली निवासी पप्पू व नन्दोपुर निवासी मायाराम तथा 11 युवतियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा सभी का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवा चालान किया गया है। दिल्ली और बिहार की भी हैं पकड़ी गई युवतियां:देह व्यापार के आरोप में पकड़ी गई युवतियां और महिलाएं 19 से 34 वर्ष आयु के बीच की हैं। इनमें से कुछ शादीशुदा तो कुछ अविवाहिता हैं। इनमें से एक दिल्ली के जहांगीरगंज, कुछ बिहार के गोपालगंज तथा बाकी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर,बलिया और कुशीनगर की निवासी हैं। मिलीभगत का भी रहा आरोप:अनैतिक देह व्यापार से जुड़े गेस्ट हाउस के पास रहने वाली अधेड़ महिला शकुंतला प्रजापति ने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से यह गोरखधंधा कई वर्षों से चल रहा है। मोहल्ले वालों ने कई बार पुलिस-प्रशासन से शिकायत की लेकिन कभी कोई कार्र्रवाई नहीं हुई। इस चार मंजिले गेस्ट हाउस में लड़कियों को रखकर धंधा कराया जाता था। संचालक ने चौक घंटाघर के पास भी एक गेस्ट हाउस खोल रखा है। वहीं पकड़ी गई एक महिला ने भी मौके पर खर्चा लिए जाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।