95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो लोग गिरफ्तार
Ayodhya News - पटरंगा में पुलिस ने गश्त के दौरान दो स्मैकिया को गिरफ्तार किया। खड़पिपरा मोड़ से महताब आलम को 55 ग्राम अवैध स्मैक के साथ और रेलवे क्रॉसिंग नगरा के पास उजेर को 40 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। दोनों के...

मवई। अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पटरंगा पुलिस ने क्षेत्र गश्त के दौरान दो स्थानों से दो स्मैकिया को हिरासत में लिया है। एसओ पटरंगा शशिकांत यादव ने बताया थाना क्षेत्र खड़पिपरा मोड़ से महताब आलम पुत्र मुजीब निवासी कोपेपुर को हिरासत में लिया गया। इनके पास से 55 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ है। इसके अलावा रेलवे क्रासिंग नगरा के समीप से उजेर पुत्र नसीर निवासी अलियाबाद जनपद बाराबंकी को 40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसओ ने बताया गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी है। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।