घर से शौच के लिए निकली किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता
बीकापुर में एक किशोरी शौच के लिए जाते समय रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। 28 अक्टूबर को सुबह 6 बजे घर से निकली थी। परिजन परेशान हैं और पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया है। बेटी की खोज जारी है,...
बीकापुर, सवाददाता । घर से शौच के लिए निकली किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। लापता किशोरी कक्षा 11 की छात्रा बताई जाती है। परिजन अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान हैं। लापता किशोरी की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसकी पुत्री कक्षा 11 की छात्रा है। 28 अक्टूबर को सुबह करीब छह बजे घर से पूरब तालाब की तरफ शौच करने के लिए गई थी। लेकिन काफी समय तक घर वापस नहीं लौटी। आसपास नात रिश्तेदारों और उसके विद्यालय में जाकर खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि लापता छात्रा की मां की तहरीर पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया है। तलाश कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।