Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याMedical College Employee Consumes Poison Referred to Lucknow in Critical Condition

मेडिकल कॉलेज के पर्चा काउंटर में तैनात कर्मचारी ने खाया जहर

मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी प्रभुनाथ मिश्रा ने नशे में जहरीला पदार्थ खाया, उन्हें गम्भीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया। विवाद में पुलिस व मेडिकल कॉलेज की कमेटी जांच कर रही है।

मेडिकल कॉलेज के पर्चा काउंटर में तैनात कर्मचारी ने खाया जहर
Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 8 Aug 2024 05:27 PM
हमें फॉलो करें

कुछ दिन पहले पर्चा बनाने को लेकर छात्रों व कर्मचारियों के बीच हुआ था विवाद गम्भीरावस्था में कर्मचारी को किया गया लखनऊ रिफर

अयोध्या, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के पर्चा काउंटर में कार्यरत कर्मचारी प्रभुनाथ मिश्रा ने बुधवार की शाम नशे की अवस्था में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां से हालत गम्भीर होने के कारण उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। कुछ दिन पहले पर्चा काउंटर में तैनात कर्मचारियों व छात्रों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें पुलिस व मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल द्वारा गठित कमेटी जांच कर रही है।

29 जुलाई को मेडिकल कॉलेज के पर्चा काउंटर में पंजीकरण कराने गई एमबीबीएस की छात्रा व कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद को लेकर मेडिकल कॉलेज में काफी देर तक हंगामा हुआ था। छात्रा ने मामले में कोतवाली अयोध्या में तहरीर दी थी। मामले की जांच के लिए प्रिसिंपल ने चार सदस्यीय चिकित्सकों की टीम का गठन किया था। जहर खाने का मामला इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन दोनो मामलों के आपस में जुड़े होने से मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल ने इंकार किया है।

मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल डा. ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि पर्चा काउंटर में कार्यरत प्रभुनाथ मिश्रा को बुधवार की शाम आठ से नौ बजे के बीच इमरजेंसी में परिजन लेकर आए। वह गम्भीरावस्था में थे। परिजनो ने जहरीला पदार्थ खाए जाने की जानकारी दिया, इस दौरान वह काफी नशे में थे। चिकित्सको ने इमरजेंसी में उसका इलाज किया। हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। जिसके बाद हालत खराब होने के कारण हायर सेंटर लखनऊ रिफर किया गया। इस घटना को दस दिन पहले छात्रो के साथ हुए वाद विवाद से जोड़ा जा रहा है। जबकि दोनों घटनाओं का आपस में कोई सम्बंध नहीं है। विवाद के मामले में जांच समिति गठित है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी।

प्रभुनाथ मिश्रा द्वारा उठाये गये कदम से मेडिकल कालेज प्रशासन दुखी है। चौकी प्रभारी दर्शननगर आशीष चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें