Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याMassive Fair Celebrated at Palatu Veer Baba Temple After Diwali in Ramapur Ahirauli

पौराणिक स्थल पलटू बीर बाबा स्थान पर लगा मेला

ग्राम पंचायत रामपुर अहिरौली में दीपावली के बाद पहले मंगलवार को पलटू वीर बाबा देवस्थान पर विशाल मेला आयोजित हुआ। हजारों महिलाओं ने अपनी मनौतियों के लिए कड़ाही दी। पलटू वीर बाबा की समाधि पर आस्था व्यक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 5 Nov 2024 11:49 PM
share Share

तारुन, संवाददाता। ग्राम पंचायत रामपुर अहिरौली में स्थित पौराणिक स्थल पलटू वीर बाबा देवस्थान पर दीपावली पर्व के पश्चात पहले मंगलवार को विशाल मेले का आयोजन हुआ। हजारों महिलाओं ने देव स्थानों पर अपनी मनौती को पूरा करने को लेकर कड़ाही दी । मान्यता है कि यहीं पर रह रहे पलटू बीर बाबा ने समाधि ली थी। इससे पहले क्षेत्रवासियों के सुख चैन का आशीर्वाद दिया था। स्थल पर ग्रामीणों के सहयोग से काल भैरव व ब्रह्म बाबा, माता जी भगवान शंकर,व काली माता का भव्य मंदिर बनाया गया है। गांव के गोसाई का पूरा निवासी पुजारी राम चरित्र गिरी ने बताया कि पांचवी पीढ़ी यहां पर पूजन अर्चन कर रही है। 70 वर्षीय राम अचल गिरी ने बताया कि पलटू वीर बाबा में लोगो की असीम आस्था है। वह सुल्तान पुर जिले के कूरेभार क्षेत्र की ग्राम सभा फूलपुर के रहने वाले थे। यही पूजा पाठ करते हुये उन्होंने समाधि ली थी।

प्रधान राम अचल यादव ने बताया कि लोगों की आस्था को देखते हुये ट्रस्ट की स्थापना की जा रही थी। परन्तु जमीन देवस्थान के नाम न होने के कारण ट्रस्ट नही बन सका। ग्राम सभा कोरोराघवपुर, जनईपुर, वासपुर के ठाकुरों ने सुल्तानपुर से बाबा के परिजनों को लाकर यहां बसाया। सौ साल पहले एक यज्ञ हुआ था । अखण्ड रामायण का पाठ 1982 से लगातार किया जा रहा है। अपनी अपनी श्रद्धा व मान्यताओं को लेकर हजारो महिलाओं कड़ाही देकर अपनी मनौती को पूर्ण होने की कामना करती है। जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद ने पेयजल के लिये बोरिंग कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें