घरेलू विवाद में तीन लोगों के विरुद्ध हुई कार्रवाई
Ayodhya News - बाबा बाजार में दो अलग-अलग गांवों में विवाद के कारण पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। ग्राम दुल्लामऊ में एक पक्ष के साथ मारपीट हुई, जबकि ग्राम पारा पहाड़पुर में भाईयों के बीच सामान और...

बाबा बाजार। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गावों में दों पक्षों में हुए विवाद में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की। थानाध्यक्ष बाबा बाजार शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि ग्राम दुल्लामऊ मजरे अमराई गांव में एक पक्ष की सुमित्रा पत्नी हरि बक्श विद्या पत्नी श्रीचंद से दूसरे पक्ष के अमर सिंह तथा राम बख्श से दरवाजे पर मिट्टी डालने को लेकर हुए विवाद मे दोनो पक्षों में मारपीट हो गई। विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सैदपुर चौकी इंचार्ज विकास चौरसिया ने अमर सिंह पुत्र राम नाथ तथा राम बख्श पुत्र राम जसन को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया। इसी तरह ग्राम पारा पहाड़पुर में किशन उर्फ छोटू पुत्र ईश्वर दीन का अपने भाई संदीप शर्मा से घर के सामान तथा गहने के लेनदेन को लेकर विवाद होने लगा। सूचना पाकर उप निरीक्षक प्रभात कुमार द्विवेदी सिपाही धर्मेंद्र यादव के साथ मौके पर पहुंच कर समझाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस के सामने ही विवाद करने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।